
आज (15/2/25) बासुदेबपुर थाना पुलिस ने घोषपारा इलाके में छापेमारी कर हसन सरदार को रंगे हाथ पकड़ा और करीब 77 किलो प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया. हसन के बयान के मुताबिक, नासिर शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया. विशिष्ट धाराओं के तहत मामला शुरू किया गया है और प्रतिबंधित पदार्थों के निर्माण, बिक्री और स्टॉक में शामिल लोगों की तलाश जारी है।
Author: planetnewsindia
8006478914




