Kota: खेलते समय बच्चे ने निगला एक रुपये का सिक्का, सांस लेने पर हो रही थी तकलीफ; एंडोस्कोपी कर निकाला बाहर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कोटा संभाग के सबसे बड़े न्यू मेडिकल काॅलेज अस्पताल चिकित्सकों ने एक तीन साल के बच्चे का बिना सर्जरी किए ही एक रूपए का सिक्का उसके पेट से निकाला है। इस बच्चे ने खेलते समय एक रूपए का सिक्का निगल लिया था। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद परिजन बच्चे को मेडिकल काॅलेज अस्पताल लेकर गए थे। जिसके बाद चिकित्सकों ने एंडोस्कोपी के जरिए मुंह के रास्ते एक रूपए का सिक्का उसके पेट से बाहर निकाल लिया है।

चिकित्सक डाॅ बीएल मीणा ने बताया कि बच्चे की जांच करने के दौरान सिक्का उसके पेट में होने की बात सामने आई। ये अच्छा रहा है कि सिक्का बच्चे के गले में नहीं अटका और समय रहते परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। नहीं बच्चे के पेट के नाजुक अंगो को भी नुकसान पहुंच सकता था। इसके बाद एनेस्थीसिया विभाग के चिकिस्तकों की मदद से एंडोस्कोपी के जरिए बच्चे के पेट में मुंह के रास्ते छोटा उपकरण डाला गया और उसके पेट से सिक्के को बाहर निकाला गया।

मेडिकल काॅलेज के सुपर स्पेशलिटी में एनेस्थिसिया-गेस्ट्रोएन्ट्रोलाॅजिस्ट विभागों के डाॅ. संजय कालानी, डाॅ. हंसा चारण, डाॅ. बी.एल. मीणा. डाॅ. खुशबू मालव ने करीब आधा घंटे तक एंडोस्कोपी की थी। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई