मथुरा में हुआ सड़क हादसे में युवक और उसके साथी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एक युवक की पत्नी जो गर्भवती है, बेहोश हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मथुरा के थाना जमुनापार स्थित पानीगांव में बुधवार की शाम बाइक सवार टाइल्स मिस्त्री और हेल्पर को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में हेल्पर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मिस्त्री की उपचार के लिए अस्पताल जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए।
जमुनापार थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि आगरा के फतेहपुर सीकरी निवासी जगमोहन (32) टाइल्स लगाने का कार्य करते थे। उनके साथ जमुनापार के नगला भूड़ा निवासी अमित (28) हेल्पर का कार्य करते थे। बुधवार को दोनों बाइक से खराब हुए ग्राइंडर को सही कराने के लिए राया के लिए चले। पानीगांव के पास पहुंचे थे कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगमोहन ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।
गर्भवती हैं अमित की पत्नी
पोस्टमार्टम हाउस पर अमित के भाई गजेंद्र ने बताया कि उनकी भाभी रीता गर्भवती हैं। उनका कभी भी प्रसव हो सकता है। अमित के पहले से दो बच्चे हैं। रीता को जब पति की मौत की सूचना मिली तो वह सुधबुध खो बैठीं। घर की महिलाओं ने किसी तरह उन्हें संभाला। लेकिन बार-बार बेहोश हो जाती हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914





