Mahakumbh Fire: सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के तंबू में लगी आग, एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव की वजह से हुआ हादसा

महाकुंभ के सेक्टर 19 में रविवार को एक कल्पवासी के तंबू में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ।
महाकुंभ से सटे छतनाग गांव के किनारे अवैध रूप से बनी टेंट सिटी ”जस्ट ए शिविर’ में 30 जनवरी को आग लगी थी। जिसमें 15 लग्जरी कॉटेज राख हो गए थे। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग के वक्त कॉटेज के अंदर कोई नहीं था।
8006478914,8882338317
WhatsApp us