ऑटो पर गिरा टोल प्लाजा का लाइट टावर, 2 की मौत 6 घायल
रांची के पास मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.यह हादसा उस समय हुआ जब नगड़ी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक हाई मास्ट लाइट टावर ऑटो रिक्शा के ऊपर अचानक गिर पड़ा.इस ऑटो रिक्शा में लगभग 8 यात्री सवार थे, जो इस हादसे का शिकार हो गए.हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई,जिससे उनके परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.वही इस हादसे के बाद मौके पर तनाव का माहौल पैदा हो गया. घटना के बाद टोल प्लाजा के सभी कर्मी मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.सरकार ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.