लड़की एक आशिक दो: दोस्त ने ही दी खौफनाक मौत, दिन में मारा; रात को पेट्रोल डालकर जलाया शव फिर नहर में फेंकी लाश
एसपी के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक व आरोपी आपस में दोस्त हैं। मंजीत की एक छात्रा से दोस्ती थी। कुछ दिन पहले कमल की भी उस छात्रा से दोस्ती हो गई थी। इसे लेकर मंजीत अंदरखाने कमल से रंजिश रखने लगा।
यूपी के शामली के माजरा रोड नई बस्ती निवासी कक्षा 11 के छात्र कमल की उसके तीन दोस्तों ने हत्या कर शव को गंदेवड़ा संगम के निकट नहर में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। पुलिस ने अधजली हालत में शव को बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि छात्रा से दोस्ती को लेकर हुए विवाद में यह हत्या की गई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।