Aligarh News: दूसरे दिन भी गुल रही गांव भुड़िया की बिजली
शनिवार को विद्युत विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की की घटना के बाद से गांव की बिजली गुल है। रविवार को बिजली की आपूर्ति शुरू न होने से एक निजी स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाले बच्चे परेशान रहे। स्कूल संचालक ने कहा कि सोमवार को बिजली घर का घेराव किया जाएगा।
बकाया बिजली बिल जमा न करने वालों का कनेक्शन काटने के लिए गांव पहुंची विभागीय टीम से शनिवार को ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की थी। कर्मचारियों के मोबाइल छीन लिए थे। आरोप है कि कर्मचारियों की बाइक का पेट्रोल निकाल लिया और तार तोड़ दिए थे। इसके बाद गांव से लौटी विभागीय टीम ने गांव भुड़िया की बिजली काट दी थी। इससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया।
वहीं गांव के एक निजी स्कूल के संचालक अरविंद यादव का कहना है कि उनके विद्यालय का बिजली का बिल नियमित रूप से जमा हो रहा है। कुछ बच्चे स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बिजली काटने से हॉस्टल में रहने वाले बच्चे परेशान हैं। सोमवार तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हुई तो छात्रों के साथ दादों बिजली घर का घेराव किया जाएगा।
ग्राम प्रधान संजय यादव का कहना है कि कुछ लोगों के बिल बराबर जमा हो रहे हैं। कुछ गरीब लोगों ने फ्री कनेक्शन के नाम पर कनेक्शन कराए थे। उनके भी बिल आए हैं। इन सभी को समझाकर बिल जमा कराया जाएगा। बिजली विभाग का यह रवैया सही नहीं है।
कोट…
रविवार की दोपहर में ही बिजली घर में कार्यरत कर्मचारियों से गांव भुड़िया की विद्युत आपूर्ति शुरू कराने के लिए कहा दिया है। गांव के लोगों का बिजली का बिल बकाया है। सभी कनेक्शनधारक जल्द से जल्द बिल जमा करा दें।