Aligarh News: युवती के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाले, मुकदमा दर्ज
युवती की फरवरी माह में शादी होनी है। आरोपी ने उसके फोटो एडिट कर अश्लीलता का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल कर दिए।
एक गांव निवासी युवती के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पीड़ित युवती का कहना है कि उसकी फरवरी माह में शादी होनी है। आरोपी त्रिवेंद्र ने उसके फोटो एडिट कर अश्लीलता का प्रदर्शन करते हुए फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल किए जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले की जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।