US Plane Crash: पांच साल के करियर में हासिल कर लिया था बेहतर मुकाम, जानिए कौन हैं पायलट रेबेका एम लोबाच?
वॉशिंगटन डीसी के पास सेना के एक हेलीकॉप्टर और एक यात्री विमान के बीच हवा में हुई टक्कर में अमेरिकी सेना ने एक प्रतिभाशाली पायलट को खो दिया। हादसे में उत्तर कैरोलिना की 26 वर्षीय कैप्टन रेबेका एम लोबाच ने भी जान गवां दी। रेबेका आर्मी एविएशन के बेहद प्रतिभाशाली पायलट थीं
वॉशिंगटन डीसी के पास सेना के एक हेलीकॉप्टर और एक यात्री विमान के बीच हवा में हुई टक्कर में कोई भी जिंदा नहीं बच पाया। इस हादसे में अमेरिकी सेना ने एक प्रतिभाशाली पायलट को खो दिया। सेना ने यात्री विमान से टक्कर के दौरान ब्लैक हॉल हेलीकॉप्टर में मौजूद तीसरी सैनिक का नाम जारी कर दिया है। इस हादसे में उत्तर कैरोलिना की 26 वर्षीय कैप्टन रेबेका एम लोबाच ने भी जान गवां दी। रेबेका आर्मी एविएशन के बेहद प्रतिभाशाली पायलट थीं। 2019 में सेना के प्रवेश लेने के बाद कम ही समय उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर बेहतर मुकाम हासिल कर लिया था
रेबेका को सेना के सर्वोच्च पुरस्कार आर्मी कमेंडेशन मेडल और आर्मी अचीवमेंट मेडल से सम्मानित किया जा चुका था। साथ ही उन्होंने 450 से अधिक उड़ान घंटे हासिल कर लिए थे। बताया यह भी जाता है कि वे देश के शीर्ष 20 फीसदी कैडेटों में से एक थीं। रेबेका के परिजनों ने बताया कि अपनी बटालियन में वरिष्ठ पायलटों द्वारा कठोर परीक्षण के बाद उन्हें पायलट-इन-कमांड के रूप में प्रमाणित किया गया था। इसके अलावा रेबेका को उत्तरी कैरोलिना विव के एक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित सैन्य स्नातक के तौर पर मान्यता दी गई थी। परिजनों ने बताया कि वे सेना के जरिये देश की सेवा करने के बाद चिकित्सक बनना चाहती थीं।
परिजनों ने कहा कि हम अपनी प्यारी रेबेका के जाने से बहुत दुखी हैं। वह हम सभी के जीवन में एक चमकता सितारा थी। वह दयालु, उदार, प्रतिभाशाली, महत्वाकांक्षी और मजबूत थी। किसी ने भी उससे बड़ा सपना नहीं देखा या उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत नहीं की। परिजनों ने कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारी निजता का सम्मान करें क्योंकि हम इस विनाशकारी नुकसान पर शोक मना रहे हैं।
वॉशिंगटन डीसी में रीगन रोनाल्ड राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए विमान हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य शामिल थे। जबकि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे। सेना ने दो सैनिकों के नाम जारी कर दिए थे। इसमें रयान ओ हारा और एंड्रयू ईव्स के नाम शामिल थे।