Planet News India

Latest News in Hindi

तहसील दिवस सासनी में आईं 53 शिकायतें

तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम राहुल पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें डीएम ने एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही उन्होंने ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएम ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद और पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस में वावन शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें राजस्व उन्नीस, विकास खंड सोलह, पुलिस चार स्वास्थ्य विभाग एक विद्युत सात, आपूर्ति दो बेसिक शिक्षा एलडीएम तथा एमओआईसी की एक-एक शिकायत दर्ज की गई। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने ने समस्त विभागीय अधिकारीयों से कहा कि तहसील दिवस में आने वाले आमजनमानस एवं शिकायतकर्ताओं को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानाकरी मुहैया कराने के साथ ही जिस योजना के लिए पात्र हो उस योजना के तहत पंजीकृत करने के निदेश दिए। जिससे कि छूटेध्पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जासके। इस दौरान तहसील समाधान दिवस की मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी हाथरस, उप जिलाधिकारी सासनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युतध्सिचाईध्जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।
Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *