यूपी: जनवरी की गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड, फरवरी के मौसम को लेकर जारी हुए पूर्वानुमान, कल से बारिश का अलर्ट
Fog Alert in UP: यूपी में इस बार मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा। जनवरी के महीने में अनुमान के मुताबिक सर्दी नहीं हुई। फरवरी के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया।

प्रदेश में इस बार जनवरी सामान्य से गर्म रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फरवरी भी सामान्य से गर्म रहने वाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुल मिलाकर इस बार ठंड सामान्य से कम पड़ी।जनवरी के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रदेश के लगभग 30 जिलों में दिन का पारा 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। प्रयागराज में दिन का पारा प्रदेश में सर्वाधिक 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 6 डिग्री सेल्सियस के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने वसंत पंचमी के बाद तीन से सात फरवरी के बीच पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं।