Planet News India

Latest News in Hindi

IND vs ENG: दुबे के कन्कशन के तौर पर हर्षित राणा के खेलने पर मचा बवाल, वॉन और बटलर ने उठाए सवाल, फैंस भी भड़के

Harshit Rana Concussion : किसी ने नहीं सोचा था कि हर्षित का टी20 में डेब्यू एक कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में होगा। हालांकि, इसको लेकर विवाद हो गया है। वॉन और बटलर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हर्षित राणा की हो रही है। हर्षित मैदान पर आए और उन्होंने बाजी पलट दी। तीन विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम को धराशाई कर दिया। हालांकि, अब कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और कुछ फैंस कन्कशन के लाइक टू लाइक सब्स्टिट्यूट के नियम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से लेकर मौजूदा कप्तान जोस बटलर तक ने दुबे के सही सब्स्टिट्यूट के रूप में हर्षित के आने को गलत बताया है। हर्षित और रवि बिश्नोई के तीन-तीन विकेट से इंग्लैंड की टीम 166 रन पर सिमट गई।

IND vs ENG 4th T20 2025 Michael Vaughan Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Replacement Shivam Dube
वॉन ने लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट वाले नियम पर सवाल खड़े किए
किसी ने नहीं सोचा था कि हर्षित का टी20 में डेब्यू एक कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में होगा। दरअसल, पहली पारी में भारत ने बल्लेबाजी की और शिवम दुबे ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान पारी के 20वें ओवर में उनक सिर पर जेमी ओवरटन की गेंद लगी थी। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए क्लीयर किया गया था, लेकिन वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद वह गेंदबाजी के लिए नहीं आए और हर्षित को कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में डेब्यू करना पड़ा। हर्षित ने प्रभाव छोड़ा और 33 रन देकर तीन विकेट लिए। इसने बटलर और वॉन को नाराज कर दिया। वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि हर्षित किसी भी हालत में दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘कैसे एक पूर्ण रूप से तेज गेंदबाज एक ऐसे बल्लेबाज की जगह मैदान पर आ सकता है जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता हो!!!!!!!!’
IND vs ENG 4th T20 2025 Michael Vaughan Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Replacement Shivam Dube
‘बटलर ने कहा- हम इस फैसले से बिल्कुल सहमत नहीं’
वहीं, बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंदबाजी में लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ा ली है या हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है (तंज कसते हुए)। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम फैसले से असहमत हैं। हमसे कोई परामर्श भी नहीं किया गया था। बल्लेबाजी के लिए उतरते समय मैं यही सोच रहा था कि हर्षित किसके लिए मैदान पर आए हैं? हर्षित दुबे के लिए एक कन्कशन रिप्लेसमेंट हैं! इससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत हूं। यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट कहीं से नहीं है। भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना था कि मैच रेफरी (जवागल श्रीनाथ) ने यह फैसला किया था। इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई बात नहीं थी। लेकिन हम जवागल से कुछ सवाल पूछेंगे ताकि इसके बारे में कुछ स्पष्टता मिल सके।’
सोशल मीडिया पर फैंस की भी आ रही प्रतिक्रियाएं
बटलर ने कहा, ‘हालांकि, यह एकमात्र कारण नहीं था कि हम मैच नहीं जीत पाए। हमारे पास मैच जीतने का मौका था जिसे हम हासिल कर सकते थे, लेकिन मैं कन्कशन वाले मामले पर थोड़ा और स्पष्टता चाहेंगे।’ कई फैंस भी इस फैसले से नाखुश हैं। उनका मानना है कि दुबे के कन्कशन रिप्लेसमेंट के तौर रमनदीप सिंह को आना चाहिए था। कुछ लोगों ने इस पर तंज भी कसा है। आइए प्रतिक्रियाएं देखते हैं…
IND vs ENG 4th T20 2025 Michael Vaughan Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Replacement Shivam Dube
क्या कहता है नियम?
कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की खेल शर्तों के नियम 1.2.7.3 में कहा गया है, ‘आईसीसी मैच रेफरी आमतौर पर एक कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को तब मंजूरी देता है जब रिप्लेसमेंट लाइक टू लाइक हो और उस खिलाड़ी के टीम में आने पर रिप्लेसमेंट करने वाली टीम को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।’ नियम 1.2.7.7 में कहा गया है, ‘किसी भी कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध के संबंध में आईसीसी मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होगा और किसी भी टीम को अपील का कोई अधिकार नहीं होगा।’ यह पहली बार नहीं था कि भारत के लिए ऐसी स्थिति बनी हो। साल 2020 में स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए कनकशन सब के रूप में आए और तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
IND vs ENG 4th T20 2025 Michael Vaughan Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Replacement Shivam Dube
दुबे और हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर भारत को 180 के पार पहुंचाया
मैच की बात करें तो भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन बनाए।  पहले बल्लेबाजी करते हुए एक वक्त 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सैमसन का खराब फॉर्म जारी रहा और वह एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल सके। अभिषेक शर्मा 19 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन और रिंकू सिंह 26 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।  फिर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई। दुबे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक लगाया, जबकि हार्दिक ने पांचवां अर्धशतक जड़ा। हार्दिक 30 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, दुबे ने 34 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए। अक्षर पांच रन बना सके, जबकि अर्शदीप खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने तीन और जेमी ओवरटन ने दो विकेट लिए। ब्राइडन कार्स और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।
IND vs ENG 4th T20 2025 Michael Vaughan Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Replacement Shivam Dube
इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत को नहीं भुना सकी
जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन बना सकी। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 62 रन की साझेदारी निभाई। सॉल्ट 23 रन और डकेट 19 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बटलर दो रन बना सके। हैरी ब्रूक ने 26 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाए। लिविंगस्टोन नौ रन, जैकब बेथेल छह रन और ओवरटन ने 19 रन बनाए। ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर खाता नहीं खोल सके। कन्कशन हर्षित ने लिविंगस्टोन, बेथेल और ओवरटन के विकेट लिए थे। वहीं, बिश्नोई ने तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *