Planet News India

Latest News in Hindi

Today Weather: गर्मी या फिर सताएगी ठंड? उत्तर भारत का बढ़ रहा तापमान, दिल्ली में घना कोहरा, पंजाब-हरियाणा में बारिश का अलर्ट

Today Weather: उत्तर भारत में लगातार मौसम बदल रहा है. बढ़ता तापमान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने दो पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.वहीं, पंजाब-हरियाणा में बारिश की संभावना जताई गई है.

Today Weather: लगातार दिल्ली में न्यूनतम तापमान का बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग स्थित बेस वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.4°C दर्ज किया गया. जबकि मंगलवार का तापमान 5.6°C था. यह सामान्य से करीब 2°C कम था. हालांकि, दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने दो फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ डेवलप होने की संभावना जताई है. इसकी वजह से अगले 24 से 48 घंटे में उत्तर भारत के कई मैदानी भागों में बारिश, फॉग और शीतलहर की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 11 राज्यों में फॉग, 4 राज्यों में शीतलहर और 8 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड बनने का अनुमान जताया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिसके चलते मैदानी भागों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है. पहला विक्षोभ 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अपना असर दिखाएगा, जबकि दूसरा विक्षोभ एक फरवरी को सक्रिय होगा. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इन विक्षोभों के असर से दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी.

बारिश और शीतलहर का अलर्ट
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 29 जनवरी से एक फरवरी के बीच भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड और भी बढ़ जाएगी. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं. हालांकि, दिन में हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंड का असर लोगों को परेशान करेगा. इस सप्ताहांत तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है.

इन राज्यों में कोहरे और शीतलहर का कहर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 2 फरवरी तक शीतलहर जारी रहेगी. इसके अलावा 31 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में सुबह और शाम को घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और यातायात में परेशानी हो सकती है.

इन राज्यों में भारी बारिश का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ जाएगी.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *