शिक्षक के घर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार फ्लैट में चोरी करने के दौरान आरोपी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी
फ्लैट में चोरी करने के दौरान आरोपी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी
भटार के रविशंकर संकुल स्थित आत्मन अपार्टमेन्ट निवासी ड्राइंग अध्यापक के घर में प्रवेश कर नकद 25 हजार रूपये की चोरी कर फरार होने वाले चोर को खटोदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस चोरी किये गए नकद 25 हजार रूपये जब्त कर लिया।
खटोदरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ भटार के रविशंकर संकुल स्थित आत्मन अपार्टमेन्ट निवासी निमिषाबेन चेतनभाई मिस्त्री ड्राइंग अध्यापक है। गत 15 जनवरी से 23 जनवरी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने निमिषाबेन के फ्लैट में किसी तरह प्रवेश किया और टी.वी. के नीचे टेबल के ड्रॉवर तथा अन्दर के कमरे की अलमारी से 25,000 रूपये नकद चोरी कर पलायन हो गया था। सीसीटीवी चेक करने पर इसी फ्लैट में ड्राइवर की नौकरी करने वाला युवक नीरज पटेल पैसे चुराकर जाते हुए नजर आया था।
इस मामले में निमिषाबेन ने चोरी का मामला खटोदरा थाने में दर्ज करवाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही करते हुए नकद रुपए चुराने वाले आरोपी को भटार चार रास्ता स्थित गिथा होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर अपना नाम रांदेर के नेमनगर निवासी नीरज महेशभाई पटेल बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी कर हासिल किये नकद 25 हजार रूपये जब्त कर आगे की जांच शुरू की है।
रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया