अहमदाबाद में जिन 3 रूट्स पर डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को बंद करने का फैसला लिया गया है उनमें शामिल है
वस्त्रल गांव से लाल दरवाजा (रूट : 142)
विवेकानंद नगर से घुमा (रूट : 151)
शिलाज से लाल दरवाजा (रूट : 51)
सारंगपुर से सिंगर्वा गांव (रूट : 150)
इसनपुर से रानीप (रूट : 13/1)
वस्नल गांव से चांदखेड़ा (रूट : 410)
नरोदा से लम्भा क्रॉसिंग (रूट : 130)
अहमदाबाद में जिन 3 रूट्स पर डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को बंद करने का फैसला लिया गया है उनमें शामिल है – वस्त्रल गांव से लाल दरवाजा, विवेकानंद नगर से घुमा और इसपुर से रनीप। बताया जाता है कि इन तीनों रूट्स पर डबल डेकर बसों की सर्वाधिक मांग पीक समय के दौरान होती थी। इन रूट्स पर डबल डेकर बसों के बंद हो जाने से निश्चित रूप से ऑफिस आने-जाने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापार व उद्योग से जुड़े लोगों को भी हो सकता है।