Mahakumbh 2025: काशी में महाकुंभ की भीड़, देर तक जागे बाबा विश्वनाथ, रात एक बजे तक दर्शन, 11 लाख भक्त पहुंचे
Kashi Vishwanath News: महाकुंभ की भीड़ से काशी हाउसफुल हो गया है। बाबा के दर्शन के लिए घंटों लोग लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे। वहीं सोमवार को एक दिन में 11 लाख भक्त बाबा के धाम में पहुंचे।
महाकुंभ के पलट प्रवाह ने इस साल श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में एक दिन में आने वाले श्रद्धालुओं के अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, सोमवार को 11 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा दरबार में दर्शन किए हैं।
भक्तों को दर्शन के लिए एक सेकंड से भी कम समय मिला। सामान्य दिनों में पहली बार रात एक बजे तक विश्वनाथ मंदिर को खोला गया। इससे पहले महाशिवरात्रि और सावन के महीने में देर रात तक मंदिर खुलता था।
8 घंटे लाइन में लगने के बाद मिले बाबा के दर्शन