अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार एएसपी और सीओ के निर्देशन में फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव नाई का नगला के निकट एक युवक अवैध तमंचा लेकर खडा है जो किसी बारदात को अंजाम दे सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और फौरी कार्रवाई करते हुए गांव नगला नाई की ओर मय हमराह और पुलिस फोर्स के अपना काफिला बढा दिया। तभी पुलिस की गाडी देखकर गांव के बाहर खडा युवक भागने लगा तब पुलिस ने भी मुखबिर के इशारे पर भाग रहे युवक को आवश्यक कार्रवाई करते हुए दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा आधा दर्जन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम और पता उदयराज सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी नाई का नगला बताया है। वहीं अरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय फोर्स और मय थाना पुलिस टीम के साथ मौजूद थे ।