सठिया में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर निकली रामबारात

अयोध्या श्री राम जन्मभूमि में प्रथम प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर गांव सठिया में श्री रामबारात शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
श्री रामबारात शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति हेम सिंह ठेनुआ ने फीता काटकर एवं श्रीराम छबिचित्र की आरती उतारकर किया। श्रीमती सीमा उपाध्याय ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरूषोत्तम थे उन्होंने लोगों को मर्यादा में रहने की शिक्षा दी। यदि हम आज भी श्री राम के बताए मार्ग पर चले तो निश्चित रूप से धरती पर त्रेतायुग की स्थापना कर सकते है। श्री रामबारात शोभायात्रा पूरे गांव में निकाली गई। रात्रि मंें प्रसाद वितरण हुआ। श्री रामबारात अयोजक के रूप में बजरंगदल जिला संयोजक मोहित गौड एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान जिसमें नगर संयोजक बजरंगदल सत्यवीर बजरंगी ,नगर सह संयोजक अभिषेक बजरंगी, पवन बजरंगी, ग्राम संयोजक बजरंगदल सठिया सुमित बजरंगी, सत्यम, रवि, गौरव, आशिक, रवेंद्र, अवनीश, अमर, सुमित, काना आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।