सरकारी चादर पोशी रस्म अदायगी के साथ हुआ उर्स का आगाज


कस्बा में नानऊ रोड आशा नगर स्थित दरगाह शरीफ पर सुल्तानुल आरफीन हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के उनत्तीस वें उर्स मुबारक का जुमे को सरकारी चादर पोशी की रस्म अदायगी के साथ आगाज हुआ।
उर्स आगाज में फजर की नमाज के बाद कुर-आ-न खानी का प्रोग्राम किया गया। उसके बाद हाथरस से दोपहर को बाबा के दीवाने सरकारी चादर को लेकर झूमते कव्वाली गाते पैदल चलकर नया बिजली घर स्थित डॉक्टर कमलेश के मकान पर पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया गया। उसके बाद सरकारी चादर लेकर शम्स टेलर के यहां पहुंचे जहां बदरुज्जमा और उनके साथियों ने बाबा के दीवानों का खैर मक्दम किया। बाबा की शान में कव्वालियां पेश की गई उसके बाद सूफी डॉक्टर इरशाद हसन की सरपरस्ती में सरकारी चादर लेकर बाबा के दीवाने झूमते कव्वालियां गाते कस्बा से गुजरते हुए आशा नगर में मौजूद शाह बिलाली की दरगाह पर पहुंचे जहां रस्मो रिवाज के साथ मिन जानिब गद्दी नशीन सूफी डा.इरशाद हसन बिलाली की सरपरस्ती में चादरपोशी की रस्म अदा करते हुए उर्स ए शाह बिलाली का आगाज किया। रात में ईशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। जिसमें दूर शहरों से आए मशहूर उलमा ए इकराम और नात ख्वाहों ने शिरकत फरमाई।