बहरागोड़ा के पूर्व विधायक मिले माही से, फिर लिया अपने नए कार मे ऑटोग्राफ

जमशेदपुर के बहरागोड़ा से झामुमो के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके रांची स्थित आवास पर मिले. इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल सारंगी की नयी महिंद्रा थार गाड़ी पर ऑटोग्राफ देकर इस पल को यादगार बना दिया.झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य कुणाल सारंगी के साथ माही यानी महेंद्र सिंह धोनी की पुरानी दोस्ती रही है. महेंद्र सिंह धोनी गाड़ियों के शौकीन हैं तो वे अपनी नयी महिंद्रा थार लेकर धोनी के घर पहुंचे और अपनी नई गाड़ी को दिखाया. इसके बाद धोनी ने अपने ऑटोग्राफ उनकी सीट पर दिया ताकि वह पल यादगार बनी रहे. कुणाल ने कहा कि धोनी एक महान खिलाड़ी हैं,लेकिन उससे भी ज्यादा है कि वे रिश्तों और दोस्ती को निभाते भी है. उनकी सादगी और गर्मजोशी से मिलना अतुलनीय है.