हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य दो आरोपियों से चल रही पूछताछ
टाटानगर आ रही हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस गालूडीह और रखा माइन्स स्टेशन के बीच 20 जनवरी की रात हुए पथराव मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खड़कगपुर सीआईबी आरपीएफ की टीम भी इस अभियान में शामिल थी.गिरफ्तार आरोपियों में जादूगोड़ा का राहुल भगत (24) और सजल नाथ (19) शामिल है.दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम1989 की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा, छापेमारी के दौरान गालूडीह- रखा माइन्स सेक्शन से दो अन्य युवकों में रोहित सिंह(24) और आकाश कुट्टी(24) को भी हिरासत में लिया गया. यह दोनों जादूगोड़ा थाना अंतर्गत नवरंग बाजार के निवासी हैं. इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147 और 145(बी ) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया की चलती ट्रेनों पर पत्थर और अन्य वस्तुएं फेंकने से यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचता है.रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत ऐसे कृत के लिए अधिकतम 5 वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है.