सीतारामडेरा मे किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ओल्ड सीतारामडेरा मे सोमवार को किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना के बाद परिवार में मातम छाया है. मंगलवार की सुबह मृतक के शव को पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.घटना की जानकारी देते हुए मामा गोमा हेंब्रम ने बताया कि घटना सोमवार सुबह की है. मृतक की मां खाना बनाकर काम पर चली गयी. जब वह 12:30 बजे लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था. बहुत खटखटाने के बाद भी किशोर ने दरवाजा नहीं खोला. धक्का देते हुए छिटकनी ने अंदर से खुल गया और किशोर रस्सी के सहारे पंखा से लटका हुआ था.मृतक का नाम सोनू सोई (16)था. लोगों के बुलाने पर वह फर्नीचर में पेंट के लिए चला जाता था. किशोर ने क्यों आत्महत्या की यह जांच का विषय है. फिलहाल मृतक के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.