UP Weather Update: जनवरी में धूप की तपिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में 9 डिग्री चढ़ा पारा, ये है वजह

UP Weather News: यूपी में मौसम एकदम से बदल गया है। दो दिन पहले तक गलन और कोहरे से डूबी प्रदेश की राजधानी में 20 जनवरी को चुभने वाली धूप महसूस हुई।
Weather In UP: राजधानी में सोमवार को तीखी धूप ने जनवरी में गर्मी का पिछले चार वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। इससे पहले साल 2021 की जनवरी की सर्दियों में ऐसी तपिश देखने को मिली थी। गर्मी की वजह ऊनी कपड़ों में लोग असहज होते दिखे। जबकि जनवरी में अभी 10 दिन बाकी हैं।
बृहस्पतिवार से सोमवार के बीच 72 घंटों में दिन के पारे में 9.2 डिग्री का उछाल आया है। बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 17.4 डिग्री था जबकि सोमवार को यह 26.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं लखनऊ में सोमवार को दिन में 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं, इससे यहां की हवा की गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार दिखा। कुकरैल और बीबीएयू की हवा की गुणवत्ता हरे यानी अच्छे श्रेणी में दर्ज हुई। मौसम विभाग का कहना है कि यह पछुआ हवाएं न होतीं तो दिन के तापमान में और उछाल आता।