बिर्रा में किया इंटरलाॅकिंग कार्र का लोकार्पण

गांव बिर्रा में विधायक निधी से कराए गये इंटरलाॅकिंग खरंजा निमार्ण कार्र का लोकार्पण स्वयं सरद विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने किया।
शुक्रवार को निर्माण कार्र का लोकार्पण करते हुए विधायक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारे के साथ चहुंमुखी विकास कराया जा रहा है। जो कार्र अभी अधूरे हैं उन्हें भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। आज भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होने पर भारत की तस्वीर बदल गई है। चाहे वह कोई क्षेत्र हो। सभी लाभार्थियों को उनके लिए मिलने वाली लाभान्विक योजनाओं को लाभ सीधे मिल रहा है। उन्होंने गांव बिर्रा में मूलचंद्र के घर से श्री रामनिवास शर्मा के घर तक विधाायक निधि वर्ष 2024-25 से करदाई संस्था यूपी सिडको अलीगढ द्वारा कराए गये इंटरलाॅकिंग कार्र का लोकार्पण किया। इस दौरान ठेकेदार राकेश शर्मा राजा जी, आकाश सिंह सेंगर, अविनाश तिवारी, कांता प्रसाद पचैरी, सतीश कुशवाहा, रोहित पचैरी, चंद्र प्रकाश शर्मा, विपुल लुहाड्या, रविकांत शर्मा, सुभाष शर्मा, सुखराम पचैरी, मुन्नालाल शर्मा, अनिल शर्मा, नवीन शर्मा, दीपेश पचैरी, कन्हैया लाल शर्मा, रामचंदग शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, आदि मौजूद थे।