वृद्ध घर से हुआ गायब कोतवाली में कराई गुमशुदगी दर्ज

गांव गदाखेडा से करीब साठ वर्षीय वृद्ध के अचानक गायब होने से परिजन काफी चिंतित हैं। परिजनों ने वृद्ध के घर से गायब होने के बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
शुक्रवार को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए गदाखेडा निवासी राकेश (राजू) ने कहा है मवासीराम पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम गदाखेड़ा उम्र करीब 60 वर्ष दिनांक चैदह जनवरी दिन मंगलवार को शाम करीब छह बजे के बाद घर से अचानक बिना बताए कहीं चले गये हैं। गांव और रिश्तेदारियों में काफी तलाशने के बाद भी कहीं उनका पता नहीं चला है। परिजनों ने कोतवाली घर से गायब मवासीराम की गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुमशुदगी में परिजनों ने बताया है कि मवासीराम का रंग सांवला है और सिर बाल छोटे हैं, तथा सफेद कलर का स्वेटर, नीले कलर का पेंट, कला मफलर और पैरों में सफेद चप्पल पहन रखी हैं।