बदायूं में 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल में आईं दो महिला सिपाहियों में मंगलवार सुबह मैदान पर ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के गाल पर जमकर थप्पड़ बरसाए और बाल पकड़कर एक-दूसरे को पटखनी दी।
पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है। यहां जिले के अलग-अलग थानों से महिला एवं पुरुष सिपाही परेड की रिहर्सल में शामिल हो रहे हैं।
मंगलवार सुबह एंटी भू-माफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन की परेड रिहर्सल समाप्त होने के बाद किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई।
पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल महिला सिपाहियों को एक-दूसरे से अलग किया। मारपीट में दोनों महिला सिपाहियों के चेहरे पर खरोंच के निशान आ गए। मामले की जानकारी प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) को दी गई।
एसएसपी ने आरआई से महिला सिपाहियों की रिपोर्ट तलब की है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में दोनों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई। इसे बताने में आरआई इंद्रजीत कुछ बोलने को राजी नहीं।
8006478914,8882338317
WhatsApp us