जमशेदपुर के मजदूर नेता राकेशेश्वर पांडे ने अपना 65 वा जन्मदिन चेशायर होम के बच्चों के साथ मनाया

जमशेदपुर के मजदूर नेता राकेशेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन अपनी पत्नी सीता पांडे परिवार एंव सहयोगियों के साथ 65वा जन्मदिन बिष्टुपुर स्थित उनके आवास पर 65 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उन्होंने निक्को पार्क में चेशायार होम के बच्चों के साथ भी केक काटा.सभी बच्चों को खाना खिलाया एवं बच्चों के साथ मस्ती भी की. साथ ही हिन्द आश्रम के कुष्ठ लोगो के बीच भी कुछ पौष्टिक आहार स्वरूप सामग्री बांटा.इस अवसर पर उन्होंने अपने जन्मदिन पर असीम शुभकामना व बधाई हेतु सहयोगियों व मजदूरों का आभार प्रकट किया एवं कहां की मजदूरों की एकता व प्यार ही मेरी ताकत है,बाकि जीवन भी मजदूरों की सेवा करना ही लक्ष्य है.