शस्त्र लाइसेंस: अलीगढ़ में 15 हजार ने मांगे थे, चार साल में जारी हुए सिर्फ सात, सिफारिशें भी नहीं आ रहीं काम
अब लाइसेंस प्रक्रिया को बेहद जटिल कर दिया गया है। पहले आमतौर पर लाइसेंस जारी हो ही जाते थे। लेकिन अब पात्रता और जरूरत की जांच होने के बाद ही मिलता है। यही वजह है कि हजारों आवेदन जांच के पहले ही पायदान पर धड़ाम हो जा रहे हैं। 15000 ने आवेदन किया लेकिन लाइसेंस केवस सात को ही मिल सके
अलीगढ़ जनपद के पंद्रह हजार लोगों ने पिछले चार सालों के भीतर शस्त्र लाइसेंस मांगे। किसी के अपनी जान को खतरा बताया तो किसी ने तर्क दिया कि उनकी रंजिश चल रही है। जबकि कुछ ने घर गांव में आबादी से दूर होने बताया था। जाहिर सी बात है कि इन आवेदनों की जांच भी हुई होगी। थाने और तहसील ने रिपोर्ट लगाई होगी। क्योंकि लाइसेंस जारी होने से पहले हर आवेदन को इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। लेकिन लाइसेंस आवेदनों की भारी भरकम भीड़ के बीच से केवल सात आवेदन ही जरूरी माने गए और इन्हें लाइसेंस जारी किए गए।