चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमवीपी) ने भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मामले सामने आ चुके हैं। अब असम में 10 महीने के एक बच्चे में एचएमवीपी संक्रमण का पता चला है। बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज हो रहा है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही।