Planet News India

Latest News in Hindi

UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई से मौमस मारेगा पलटी, आज 38 जिलों में वज्रपात की चेतावनी; बूंदाबांदी संभव

UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई से प्रदेश में एक बार फिर मौमस पलटी मारेगा। मौसम विभाग की तरफ से 38 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

 

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई इलाकों में सुबह से ही गुनगुनी धूप हुई और सर्द रात के बाद दिन में लोगों को राहत मिली। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई से मौसम फिर करवट लेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा और  उत्तर प्रदेश  में दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

शुक्रवार को तराई समेत अन्य कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा।  कुछ जिलों में कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को  सुबह से ही हल्की धूप खिली और गलन से राहत मिली। शनिवार को यहां भी  पुरवाई चलने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि  प्रदेश में  शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुरवाई चलेगी और दो दिन विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम बूंदाबांदी के संकेत हैं।इसके बाद  तापमान में फिर से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

इन जिलों में वज्रपात होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *