Planet News India

Latest News in Hindi

सीएचसी में हुआ कायाकल्प अवार्ड समारोह

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में कायाकल्प अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस डॉक्टर सोहेब, डॉ चिकित्सा अधीक्षक दलबीर सिंह, डॉक्टर प्रवीण कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने मुख्यातिथि के रूप में मौजूद डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस डॉक्टर सोहेब ने दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्रक्रम में डॉक्टर प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि वर्ष 2023- 24 के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड किसी भी स्वास्थ्य इकाई को उसके द्वारा दीं जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिया जाता है। डॉक्टर शोएब ने कहा कि भविष्य में और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का कार्य करें और इसी तरह अवार्ड प्राप्त करते रहें। डॉ दलबीर सिंह द्वारा समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर आने वाले प्रत्येक मरीज को क्वालिटी के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए मरीजों एवं उनके साथ आने वाले तामीरदारों के साथ मधुर व्यवहार रखें किसी मरीज एवं तामीरदार की मेरे पास शिकायत नहीं आनी चाहिए अन्यथा मुझे कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। डॉ प्रवीण भारती ने सभी को भविष्य में इसी तरह अच्छा कार्य करते हुए अवार्ड प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर रुचिकमल, डॉक्टर अनु अग्रवाल, श्रीमती उमा सेंगर, खुशबू, शिखा, अभिलाषा, एलए कैलाश, एलटी देव ज्योति, गौरव, एफडब्लूसी शशिरानी, आदि के साथ समस्त स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *