सात सटोरिया गिरफ्तार कर भेजे जेल
कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार और सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण के निर्देशन में जुआ और सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में सात सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में पुलिस कप्तान के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान में मामूर थे तभी उन्हें अलग-अलग जगहों पर सट्टे की खाईबाडी करने की सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और मय फोर्स के सटोरियों को पकडने चल दिए। जब पुलिस फोर्स के जवान एक ही समय में अलग-अलग जगहों पर दिखाई दिए तो सट्टे की खाईबाडी करने वाले सटोरिया पुलिस को देखकर भागने लगे तब पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए सटोरियों को दबोच लिया और कोवताली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने चार हजार एक सौ चालीस रूपये नगद एवं पर्चा सट्टा, गत्ता, पैन बरामद किए। पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में सटोरियों ने पुलिस को अपने नाम व पता भुल्ले उर्फ यामीन पुत्र स्व0 अल्लहामेहर निवासी मौ0 जैनपुरी, राहुल पुत्र चरन सिह निवासी बिजलीघर के पास गोपाल नगर, निशार पुत्र नवीबख्श निवासी तिरंगा होटल के सामने मन्दिर वाली गली, विपिन पुत्र गनेशीलाल निवासी वनगढ़ सरकारी स्कूल के पास बिजहारी, इन्दल शर्मा पुत्र स्व0 श्री रमेशचन्द्र शर्मा निवासी तहसील सोसाईटी, रामवीर पुत्र सूरजपाल निवासी विजहारी, शारूख पुत्र सलीमखाँ निवासी समामई बताए हैं। सटोरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय टीम के मौजूद थे।