Planet News India

Latest News in Hindi

AMUको बम से उड़ाने की धमकी: दे दो 2 लाख रुपये, वर्ना…विस्फोट कर दिया जाएगा, यहां जा रही शक की सुई

धमकी भरा मेल किसी तिवारी श्री जयंत की ई-मेल आईडी से आया है। सबसे पहले कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने यह ई-मेल देखा। उन्होंने तत्काल कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून को इसकी जानकारी दी। बाद में पता चला उनकी मेल आईडी समेत इंतजामिया के 28 अफसरों पर भी यह धमकी भरा मेल आया था।

8 जनवरी की रात को एक बजे के बाद कुलपति और कुलसचिव समेत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 28 प्रशासनिक अधिकारियों को ईमेल भेजकर एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया गया है कि कई जगह विस्फोटक पदार्थ रख दिए गए हैं। दो लाख की मांग भी की गई है। इस धमकी के बाद 9 जनवरी की शाम को पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में कई जगह चेकिंग की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है।

धमकी का ई-मेल आया इस नाम से
यह धमकी भरा ई-मेल किसी तिवारी श्री जयंत की ई-मेल आईडी से आया है। 9 जनवरी की शाम को सबसे पहले कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने यह ई-मेल देखा। उन्होंने तत्काल कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून को इसकी जानकारी दी। बाद में पता चला उनकी मेल आईडी समेत इंतजामिया के 28 अफसरों पर भी यह धमकी भरा मेल आया था। इससे हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी सिविल लाइंस पुलिस को दी गई। पुलिस के अफसर फोर्स के साथ एएमयू यूनिवर्सिटी में पहुंचे और कई प्वाइंट पर चेकिंग की गई। देर शाम तक पुलिस फोर्स एएमयू कैंपस में मौजूद थी और पड़ताल कर रही थी। सभी डायनिंग हॉल भी चेक किए गए। कैंटीन में भी तलाशी ली गई। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि यहां के खाने में जानवर की चर्बी मिला देंगे। ईमेल भेजने वाले ने 2 लाख की रकम भी मांगी है। इसके लिए बाकायदा यूपीआई नंबर का भी उल्लेख किया गया है।

यूनिवर्सिटी के कुलपति, कुलसचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियाें के कार्यालय की ईमेल आईडी पर यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने का ईमेल आया है, जिसमें दो लाख रुपये अंकित किए गए यूपीआई नंबर पर भेजने की बात कही गई है। रुपये न भेजने की सूरत में डायनिंग हॉल के खाने में जानवर की चर्बी और यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।-प्रो. मोहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर

ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद एमएयू परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। हालांकि, चेकिंग में पुलिस को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु जांच में नहीं मिली है। फिर भी चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही पूरी सतर्कता बरती जा रही हैं।-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी

यूनिवर्सिटी से पूरी तरह वाकिफ लगता है धमकाने वाला

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल कुलपति सहित एएमयू के 28 प्रशासनिक अधिकारियों की ईमेल आईडी पर आया है। कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के निजी मेल आईडी पर भी मेल भेजा गया है। इससे शक है कि मेल भेजने वाला कोई स्थानीय ही तो नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भेजे गए ईमेल के मुताबिक “मैंने कुछ छात्रों से बातचीत की और कैंपस में विस्फोटक लगा दिया है। अगर मुझे दो लाख रुपये मेरे यूपीआई नंबर पर दो दिन में नहीं मिले तो विस्फोट कर दिया जाएगा। इसलिए कुछ करने से पहले ध्यान से सोचिए”। 28 प्रशासनिक अधिकारियाें को भेजे गए ईमेल को लेकर भी यूनिवर्सिटी परिसर और अलीग बिरादारी में चर्चा है, क्योंकि सवाल यह है कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को इन अधिकारियों को एक साथ कैसे ईमेल आईडी मिल गई ? पीआरओ के यूनिवर्सिटी की सरकारी और जीमेल पर ईमेल भेजा गया है, जिससे संदेह होता है कि जिसने भी ईमेल भेजा है, वह यूनिवर्सिटी से पूरी तरह वाकिफ है। हालांकि, यह सच्चाई पुलिस की जांच में सामने आएगी।
शहर में हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में चलाया चेकिंग अभियान
दो महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर के संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पहली बार अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अब दूसरी बार एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सिविल लाइंस पुलिस, क्राइम विंग, एसओजी, एटीएस, डाॅग स्क्वाड, सर्विलांस समेत तमाम अन्य जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। हालांकि, देर रात तक सघन चेकिंग अभियान जारी था, लेकिन पुलिस को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु जांच में नहीं मिल सकी। इससे पहले सात नवंबर 2024 को रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मामले में एएमयू के छात्रों पर आरोप लगा था, जो जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे। एसटीफ ने जांच-पड़ताल शुरू की, जिसमें छात्रों पर लगे आरोप सही नहीं मिले।

1998 में एएमयू को मिली थी धमकी

इससे पहले वर्ष 1998 में एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी असीमानंद, प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित ने दी थी, क्योंकि तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी के एएमयू में आने की मुखालफत की गई थी। इस संंबंध में पूर्व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राहत अबरार ने बताया कि इस मामले में एनआईए ने जांच भी की थी। इस बारे में उनसे और एक वरिष्ठ पत्रकार से पूछताछ की गई थी। उन्होंने कहा कि असीमानंद, प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था
कहीं यह शहर की फिजा खराब करने की साजिश तो नहीं
बम से उड़ाने की धमकियों से शहर की शांत फिजा को खराब करने की साजिश तो नहीं रची जा रही है। यह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच का विषय जरूर है, क्योंकि रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात सामने आई थी। अब एएमयू को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी को भी इसी तरह से जोड़कर माना जा रहा है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां अपनी जांच-पड़ताल में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही हैं। फिर भी शहर में यह चर्चा जरूर है कि कहीं न कहीं इस तरह की अफवाहें शहर की शांत फिजा को बदनाम व उसे खराब करने के लिए तो नहीं फैलायी जा रही हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *