मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। स्टेडियम में अभ्यर्थियों को सुबह प्रवेश दिया जाएगा। रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब दस हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेशपत्र जारी किए गए हैं। रैली में लखनऊ सहित औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेशपत्र और सभी दस्तावेज मूल रूप में भर्ती स्थल पर ले जाने होंगे। अभ्यर्थी दलालों से सतर्क रहें। असुविधा से बचने के लिए भर्ती कार्यालय(मुख्यालय) लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं। रैली 19 तक चलेगी। इसके बाद मेडिकल व अन्य परीक्षण कराए जाएंगे।
13 जनवरीः लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए और उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए रैली।
14 जनवरीः कानपुर देहात जिले के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तहसील के लिए और महोबा जिले के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए रैली।
15 जनवरीः औरैया जिले के अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसील और बांदा जिले के अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील के लिए रैली।
16 जनवरीः बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील फ़तेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट जिले के अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील के लिए रैली।
17 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर तकनीकी की रैली।
18 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक की रैली।
19 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण) की रैली।
भर्ती रैली में होंगे ये टेस्ट
अग्निवीर भर्ती रैली में अभ्यर्थियों को स्टेडियम में 1600 मीटर की दौड़ पार करनी होती है। इसमें पास होने वालों को नौ फीट की लॉन्ग जंप, जिगजैग व पुल अप्स करने होते हैं। इसमें भी उत्तीर्ण होने पर सीने की चौड़ाई व शरीर की लंबाई मापी जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
— रात दो बजे छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम गेट पर पर अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना होगा। जांच-पड़ताल के बाद एंट्री दी जाएगी।
-अभ्यर्थियों को भर्ती कार्यालय की ओर से जारी एडमिट कार्ड सहित सभी दस्तावेज, आधार, पैन साथ लेकर आना होगा।
-एएमसी स्टेडियम के बाहर अभ्यर्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है। अभिभावकों के रुकने के लिए अलग से इंतजाम नहीं हैं।
-अभ्यर्थियों व अभिभावकों को अपने ठहरने व खानपान का इंतजाम स्वयं करना होगा।
-एएमसी स्टेडियम के अंदर अभ्यर्थियों के बैठने, पेयजल व सामान्य खानपान के इंतजाम रहेंगे।
-एएमसी के बाहर मिलिट्री पुलिस तैनात रहेगी, जो ट्रैफिक कर्मियों के साथ मिलकर वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाएंगे, ताकि जाम की स्थिति न पैदा हो।
8006478914,8882338317
WhatsApp us