दो बाइकें टकराई पांच घायल
आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित सब्जी मंडी के निकट दो बाइकें आपस में टकरा गईं। जिससे बाइक पर सवार घायल हो गये और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार न्यू बिजलीघर निवासी तालिब पु़त्र सुरेश तथा माजिद पुत्र साहूकार और उत्तम निवासी सठिया किसी काम से हाथरस गये थे। जो काम समाप्त करने के बाद सासनी वापस आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही बाइक सब्जी मंडी के निकट पहुंची वैसे ही सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक भिड गई। जिससे दोनों बाइक सवार सडक पर गिरकर घायल हो गये और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए ऐंबुलेंस के जरिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय हाथरस रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों के नाम नहीं मिल सके थे। उधर कोतवाली में कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई थी।