Jharkhand Breaking : झारखण्ड के सारे स्कूल 7से 13 जनवरी तक किए गए बंद
झारखंड सरकार ने ठंड और शीत लहरी को देखते हुए 7 जनवरी से 13 जनवरी तक केजी कक्षा से लेकर 8क्लास तक स्कूलों को बंद कर दिया है.इसको लेकर सरकार ने संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.जिस में कहां गया है कि सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित और सभी निजी स्कूल 7से 13 जनवरी तक के लिए वर्ग केजी से वर्ग 8 तक की कक्षाएं बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं और सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की तरह संचालित रहेंगे.