शिव सांस्कृतिक कला फाउंडेशन नें गरीब बस्ती के बच्चो को जरूरत की वस्तुओं का किया वितरण
लखीमपुर खीरी
शिव सांस्कृतिक कला फाउंडेशन नें गरीब बस्ती के बच्चो को जरूरत की वस्तुओं का किया वितरण
नया साल नई आशाएं,मासूम चेहरों पर मुस्कान लाएं
इसी कथन को सत्य करने के लिए आज 2 जनवरी 2025 को संस्था शिव सांस्कृतिक कला फाउंडेशन की संस्थापिका मिठू रॉय ने अपने पिता स्वर्गीय जीवन भौमिक के जन्मदिवस पर गरीब बस्ती के बच्चो को कपड़े,मिठाइयां केक टॉफी और कुछ जरूरत की वस्तुओं को बांट कर अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी।नववर्ष की शुभ बेला में ये कार्य संपन्न हुआ।इस अवसर पर संस्था के सदस्यों प्रवक्ता पूजा श्रीवास्तव संयोजिका स्वाची श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य शबनम ,धनंजय गगन शर्मा अनुष्का,एवं सहसंस्थापक असीम रॉय ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बच्चो के साथ संस्था परिवार ने बच्चों से शिक्षा संबंधी आयोजन खेल ,कविता का सुंदर प्रयास किया।सभी बच्चों के चेहरों पे उत्साह की मुस्कान ओर सुंदर कपड़े और जूते मिलने की जो खुशी थी वो अविस्मरणीय थी सभी के सहयोग और योगदान से स्नेहिल भाव से नए साल का शुभारंभ इससे अच्छा नहीं हो सकता है।
प्रफुल्लित हृदय से मीठी मुस्कान के साथ नन्हे मुन्नू से फिर मिलने का वादा कर विदा लिया ।
साथ ही कुछ पशुओं को भी भोजन कराया।
भोले नाथ की कृपा से तुच्छ स प्रयास संस्था द्वारा समय समय पे आयोजित किया जाता हैं