18th प्रवासी भारतीय दिवस ओडिशा के राजधानी भुवनेश्वर मे होगा इस बार थीम है “विकसित भारत की संकल्पना में प्रवासी भारतीयों का योगदान”
18th प्रवासी भारतीय दिवस 8 से 10 जनवरी तक तीन दिनों तक भुवनेश्वर के जनता मैदान में एक भव्य समारोह में मनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने लोक सेवा भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
इस समारोह में विदेश से करीब 7,000 मेहमान शामिल होंगे. अब तक 2748 अतिथियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। प्रवासी भारतीय दिवस हमारे लिए ओडिशा की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को दुनिया के सामने लाने का एक आदर्श अवसर है।
इस प्रवासी भारतीय दिवस में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत लोराती शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘प्रवाश भारती एक्सप्रेस’ का उद्घाटन करेंगे।
मैंने बीएमसी और आवास एवं शहरी विकास विभाग को भुवनेश्वर और इसके आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। इसमें जनता से शहर की साफ-सफाई, व्यवस्था और सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुपालन को बनाए रखते हुए समारोह के सफल कार्यान्वयन में भाग लेने की भी अपील की गई है।
मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया