अकारण भाईयों ने भाई को पीटा, पिता की चारपाई डाली बाहर बरामदे में

गांव सीकुर में कलयुगी पुत्रों ने अपने पिता को घर से निकालकर उसकी चारपाई। दरवाजे पर डाल दी और भाई को अकारण पीट दिया। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में पुलिस से की है।
बुधवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए गांव सीकुर निवासी राकेश बाबू पुत्र खचेर सिंह ने कहा है कि वह अपने घर खाना खा रहा था। तभी उसके भाई आए और उसे गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध किया तो नामजदों ने उसे घर से बाहर खींच लिया और लात घूंसों से मारपीट करने लगे। पिता की चारपाई भी घर के बाहर बरामदे में डाल दी। विरोध करने पर नामजदों ने पीडित को फिर पीटा और जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही पीडित का लावा कंपनी का मोबाइल तथा दो हजार पिचहत्तर रूपये छीनकर ले गये। पीडित ने दूसरे मोबाइल से पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहंची और नामजद भाईयों को बुलाया। मगर वह पुलिस के बुलाने पर नहीं आए। पीडित ने पिता की चारपाई घर में अंदर डालने को कहा तो फिर उसे पीटा। पीडित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। वहीं प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताय कि पीडित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा ही है। दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।