सटोरिया गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिंन्हा के आदेशानुसार एवं एएसपी अशोक कुमार सिंह तथा सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड एवं अपराध नियंत्रण अभियान में एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में मय हमराह एवं पुलिस फोर्स के संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शिक्षक नगर को जाने वाले रास्ते पर एक युवक हारजीत की बाजी लगाकर सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के जब शिक्षक नगर जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तो वहां खडा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, तब पुलिस जवानों ने भी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए भाग रहे युवक को दौड लगाकर पकड लिया और कोवताली ले आए। जहां पुलिस ने उसके कब्जे से एक हजार तीन सौ साठ रूपये नगद तथा पर्चा सट्टा, गत्ता पैन बरामद किया। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम और पता दिनेश शर्मा पुत्र श्री चन्द्रपाल निवासी टीचर कालोनी बताया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय टीम के मौजूद थे।
———————————————