Bank Holidays In January 2025: आज के इस दौर में हम तकनीकी रूप से इतने आगे बढ़ चुके हैं कि हमारे ज्यादातर काम हमारे मोबाइल से ही एक क्लिक पर हो जाते हैं। ऐसे में हमें कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। जैसे, ऑनलाइन शॉपिंग, घर बैठे खाना मंगवाना हो या कपड़े आदि। ऐसे ही बात अगर बैंक की करें तो बैंक से जुड़े काम भी अब ऑनलाइन हो जाते हैं। किसी को पैसे भेजने हैं, किसी से प्राप्त करने हैं, अपना बैंलेंस चेक करना है, क्रेडिट कार्ड बनवाना है या पेमेंट करनी है आदि।
ऐसे कई काम है जो एक क्लिक में आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जरूर जान लें कि बैंक किस दिन खुलेंगे और बैंक कब बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं जनवरी 2025 में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं।