Planet News India

Latest News in Hindi

UP: पूरे प्रदेश में आज बारिश का अलर्ट, लखनऊ में सुबह से बरस रहे हैं बदरा, जारी हुए ये पूर्वानुमान

UP weather: राजधानी लखनऊ सहित आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार की सुबह से ही लखनऊ में हल्की बारिश शुरू हो गई है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। बारिश और बादलों की मौजूदगी की वजह से तात्कालिक तौर पर दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, शुक्रवार की बात करें तो दिन में धूप खिली रही और सुबह शाम के ठंड में कमी आई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बूंदाबांदी और हवाओं की वजह से दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं, रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की उछाल देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को बारिश गुजर जाने के बाद अगले 48 घंटों में तापमान की बदली हुई स्थितियां पलटकर पहले जैसी हो जाएंगी। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 26.5 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री की गिरावट के साथ 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बेहतर हुई लखनऊ की हवा
राजधानी में शुक्रवार को हवा की सेहत में थोड़ा सुधार देखने को मिला। छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से कहीं भी हवा की गुणवत्ता लाल श्रेणी में दर्ज नहीं हुई। सिर्फ अलीगंज और तालकटोरा की हवा नारंगी यानी खराब श्रेणी में रही। बाकी चार स्टेशनों-गोमतीनगर, बीबीएयू, कुकरैल और लालबाग की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।

रात के पारे में आएगी कमी

बारिश की वजह से पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया। हालांकि रात के पारे में हल्की कमी देखने को मिली।

तेज हवा संग ओले गिरने के आसार 
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ  वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले अरब सागर और फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से पश्चिमी उप्र से शुरू होकर शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा संग ओले गिरने के भी आसार हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *