Planet News India

Latest News in Hindi

Pilibhit Encounter: मददगारों का बड़ा खुलासा, इंग्लैंड से सिद्धू ने किया था फोन; सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

आतंकियों के मददगारों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इंग्लैंड से सिद्धू ने आतंकियों के मददगार  जसपाल सनी को फोन किया था। हरियाण के जींद निवासी सिद्धू एक से डेढ़ साल पहले पूरनपुर में रहा था। यहां से ग्रीस और फिर इंग्लैंड चला गया

पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकियों को पूरनपुर में ठहराने के लिए स्थानीय मददगार को इंग्लैंड से फोन आया था। मददगार गांव से ही एक अन्य लड़के को लेकर पूरनपुर पहुंचा और आतंकियों को नगर के एक ढाबे पर खाना खिलाया।

खालिस्तानी आतंकियों के हर जी होटल में ठहरने और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने पर पुलिस ने फुटेज में दिखे उनके मददगार दो युवकों को हिरासत में लिया है। इन पर केस भी दर्ज किया गया है। पकड़े गए गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सनी ने पुलिस की पूछताछ में आतंकियों से संबंधित कई अहम बातें बताई हैं।

इंग्लैंड से आया था जसपाल सनी को फोन
बताया जा रहा है कि आतंकियों के पूरनपुर पहुंचने से पहले शुक्रवार शाम जसपाल सनी को इंग्लैंड से फोन आया था। यह कॉल किसी सिद्धू नाम के उसके साथी ने की थी। फोन कर बताया कि उसके तीन साथी पूरनपुर पहुंच रहे हैं। उनकी मदद करनी है। कहीं ठहराना है। फोन आने के बाद उसने गांव के ही दीपक को साथ लिया और पूरनपुर आ गया। जहां तीनों आतंकी उसका इंतजार करते मिले।
इंग्लैंड से ही व्हाट्सएप पर आए फर्जी आधार
बताया जा रहा कि आतंकियों को होटल में ठहराने के लिए भेजे गए फर्जी आधार भी इंग्लैंड से ही भेजे गए थे। इन आधार के सहारे ही तीनों को होटल में रोका गया। तीनों आतंकी हर जी होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरे थे। पुलिस ने इस कमरे को सील कर दिया है। कई अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

पहले पूरनपुर और बाद में गजरौला जप्ती में रुका था सिद्धू
सूत्रों के अनुसार जसपाल सनी को इंग्लैंड से फोन करने वाला हरियाणा के जींद इलाके का सिद्धू नाम का युवक करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पूरनपुर आया था। रहन-सहन और अन्य बातों से उसने कई दोस्त बना लिए। यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धू कुछ महीने गजरौला जप्ती गांव में भी किसी के घर रहा है। यहां से वह किसी तरह ग्रीस चला गया। बाद में इंग्लैंड चला गया। उसने इंग्लैंड से ही जसपाल को फोन कर मदद करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि सिद्धू के ग्रीस जाने के बाद हरियाणा पुलिस उसकी तलाश करते हुए पूरनपुर पहुंची थी।

आतंकियों के मददगारों की तलाश में पीलीभीत से खीरी तक एनआईए के छापे
उधर, बरेली मे पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकियों के मददगारों की तलाश में एनआईए व पीलीभीत पुलिस ने पीलीभीत से लखीमपुर खीरी तक कई जगह छापे मारे हैं। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से होटल हरजी में ठहरने के मामले में तीनों आतंकियों सहित दो मददगारों पर केस दर्ज किया है। साथ ही होटल हरजी को सील कर दिया है।

मृतक आतंकियों पर दर्ज हुआ दूसरा केस
सोमवार तड़के मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों पर दर्ज हुआ यह दूसरा मुकदमा है। पूर्व में पुलिस टीम पर फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। हमले की रिपोर्ट पूरनपुर कोतवाल नरेश त्यागी ने लिखाई है। इसकी विवेचना बीसलपुर कोतवाली प्रभारी कर रहे हैं।

कोतवाली में डटे रहे एसपी, खंगाले जा रहे दस्तावेज
एसपी अविनाश पांडेय बृहस्पतिवार को भी पूरनपुर कोतवाली में डटे रहे। होटल हरजी से कब्जे में लिए गए डीवीआर को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार देर शाम होटल के मैनेजर को छोड़ दिया था। हालांकि होटल के रूम 105 को सील कर दिया गया। सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि आतंकवादियों के फर्जी आधार कार्ड के मामले में नगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार की ओर से मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादियों सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हिरासत में लिए मददगारों से पूछताछ की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *