प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह युवक का शव बेर के बाग में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि शव लगभग 12 घंटे से पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक ई-रिक्शा चालक लोधा के गांव दुनाई का रहने वाला है। उसके ई-रिक्शा को लूट कर उसकी हत्या कर शव को बाग में फेंका गया होगा।