अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर 4 गाड़ियों की भिड़ंत, 2 की मौत, 2 गंभीर…
बागोदरा से अहमदाबाद जा रहा कपड़ा ट्रक का टायर फटने से वह बावला से बागोदरा जा रहे ट्रक से टकरा गया। इस घटना में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें कुल 4 भारी वाहन आपस में टकरा गए. जानकारी के मुताबिक ट्रक में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे और आग लगने की घटना में 1 ट्रक में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर बावला, बागोदरा और कोथ पुलिस मौके पर पहुंची। ढोलका सानंद समेत फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. इस मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई