पठारी अंचल जो कि ऊंचेहरा विकास खंड के अंतर्गत आता है जो कि हमेशा समस्याओं का अंबार है शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार की ओर से चयनित बाल मित्र ग्राम ख़मताला में प्राथमिक विद्यालय में 1 अध्यापक एवं 2 अतिथि होने के बावजूद बिना शिक्षक के बच्चे बैठे है जिम्मेदार मौन हैं, आखिर कारण क्या है कि स्कूल में टीचर नहीं आते,