शिकारपुर थाना अध्यक्ष श्री प्रखर पाण्डेय ने छात्राओं को किया जागरूक
शिकारपुर थाना अध्यक्ष श्री प्रखर पाण्डेय ने छात्राओं को किया जागरूक
बुलंदशहर उ.प्र. संवाददाता P. Singh.
आइये अब आपको खबर बताते हैं जिला बुलंदशहर के शिकारपुर थाना की। आज थाना शिकारपुर में मिशन शक्ति के तहत स्कूली छात्राओं को किया जागरूक।
श्री प्रखर पाण्डेय थाना प्रभारी शिकारपुर (पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु)और उनकी पूरी टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के विषय में कई जानकारी दीं। PPP यानि पब्लिक प्राइइवेट पार्टनरशिप के बारे में भी समझाया की यदि आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप बेझिझक इसके बारे में आप पुलिस थाने में आकर सीधा जानकारी दे सकते हैं। और यदि आप यह चाहते हैं कि आपकी पहचान गोपनीय रखी जाए तो आपके बारे में कोई भी पहचान नहीं दिखाई जायेगी साथ ही कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है। सदैव आपके साथ खड़ी है। साथ ही श्री प्रखर पाण्डेय जी ने गुड टच और बैड टच का फर्क भी बताया कहा कि यदि आपको कोई बैड टच करता है तो आप तुरंत ही महिला हेल्पलाइन नंबर यानि 1090 या 112 पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं। साथ भी यह भी बताया कि यदि आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो भी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप सीधा साइबर क्राइम की सूचना सीधे थाने आकर भी दे सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 1930पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ो और आगे बढ़ो कह नकर भी प्रेरित किया उधर छात्राएँ भी श्री प्रखर पाण्डेय जी की बातों से काफी प्रभावित हुई। और कहा कि हमें प्रेरणा देने के लिए बार-बार धन्यवाद।