Planet News India

Latest News in Hindi

खुर्जा SDM को हलधर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन।

खुर्जा SDM को हलधर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन।
बुलंदशहर उ.प्र संवाददाता P. सिंह
आइये अब आपको एक विशेष खबर बताते हैं जिला बुलंदशहर खुर्जा की। भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मजदूर मोर्चा रिजवान चौधरी ने कई वरिष्ठ पदाधिकारीयों के साथ माननीय प्रधानमंत्री महोदय माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम उपजिलाधिकारी खुर्जा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने का कारण आपको बताते हैं। कि पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह धल्लेवाल जी एवं जनपद गौतम बुध नगर के किसानों की गिरफ़्तारी लेकर यह ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा हुआ था कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए वादे पूरे ना होने पर पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान जगजीत सिंह धल्लेवाल जी का स्वास्थ्य दिन पर दिन खराब होता जा रहा है। जिसे देखकर हम सभी लोग बहुत ज्यादा चिंतित हैं और देश भर के किसानों में काफी रोष व्याप्त है। अगर सरदार जगजीत सिंह धल्लेवाल जी को कोई समस्या होती है तो केंद्र सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। और बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के किसान भूमि अधिग्रहण 64 पॉइंट 7 प्रतिशत के मुआवजे को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तो सरकार ने मुआवजा न देकर किसानों को जेल में भेजने का काम किया गया है। और महिला किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। और उन्हें जेल में भी डाल दिया गया है। जिससे कि सभी को बहुत पीड़ा पहुंची है और अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। इसलिए हमारा अनुरोध है कि जल्द से जल्द जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाए और उनकी मांगों को मान लिया जाए। अगर किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो तो भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी जी एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देश भर और प्रदेश भर में सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *