प्रखंड के कटुआ बिरहोर टोला में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आगाज।
प्रखंड के कटुआ बिरहोर टोला में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आगाज।
इटखोरी (चतरा): गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड के धुना पंचायत कटुआ बिरहोर टोला में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिओ सविता कुमारी,बीडीओ सोमनाथ बाकीरा, धुना पंचायत के मुखिया सोनी कुमारी, प्रमुख प्रिया कुमारी, जिला परिषद सरिता देवी, येमो नीरज कुमार सिन्हा, बिपिओ उप्रमुख संजय गुप्ता, इटखोरी पंचायत समिति सदस्य सतेंद्र गिरी, पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि रामा संकर पासवान ने दीप प्रव्जीलित जला कर कार्यक्रम को किया गया शुरुआत। इस कार्यक्रम में आदिम जनजाति बिरहोर बच्चों के आधार कार्ड, लेबर कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, जाती आवासीय,पेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन का आवेदन लिया गया एवं स्वास्थ्य चिकित्सा आदि के शिविर लगे थे। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी सुविधाओं से वंचित आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के अभिवंचित लोगों तक सरकारी सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा इस कार्यक्रम को विभिन्न प्रखंडों पंचायतों के आदिम जनजाति लोगों के बीच जाकर सरकारी सुविधाओं का लाभ मुहैया कराना है। पत्रकारों से बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकिरा ने इस आशय की जानकारी दी। मुखिया सोनी कुमारी के द्वारा बिरहोर परिवार में बड़े छोटे सभी को ठण्ड से बचने के लिए कम्बल व टॉपि सुवेटर का वितरण किया गया। जनजाति परिवार से एक महिला सरिता देवी कई महीनों से बीमार चल रही थी चेकअप करने के बाद बीडीओ ने तुरंत उस महिला को 108 एम्बुलेंस से इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराया। कार्यक्रम के अंत में बिरहोर परिवार के बीच वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया इनमें बीडीओ के साथ भोजन की।मौके पर बड़ी संख्या में जनजाति और जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।