“DRINK AND DRIVE” में दो कार चालको को किया गिरफ्तार एवं कारो को किया सीज”
कमल कुमार (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार उत्तराखंड
प्लानेट न्यूज इंडिया
हरिद्वार : कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार ,उत्तराखंड
दिनांक 18.12.2024
“रानीपुर पुलिस ने फिर दबोचे दो नशेडी चालक”
“DRINK AND DRIVE” में दो कार चालको को किया गिरफ्तार एवं कारो को किया सीज”
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार रानीपुर कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17.12.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट से वाहन कार अल्टो UA 08 E 4688 के चालक *संदीप चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी निवासी क्यू-39 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार 2-वाहन होन्डा अमेज T1024UK3541D के चालक सौरभ पुत्र सुजीत कुमार निवासी एन-136 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया, जिनका पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर दोनो कारो को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।
गिरफ्तार अभि0-
1- संदीप चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी निवासी क्यू-39 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार
2- सौरभ पुत्र सुजीत कुमार निवासी एन-136 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार
कार्यवाही- 02 चौपहिया वाहन सीज
पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 मनोहर सिंह, कोतवाली रानीपुर
2. अ0उ0नि0 अशोक कुमार कोतवाली रानीपुर
3. का0 1485 गिरेन्द्र सिंह, कोतवाली रानीपुर
4. का0 1343 विरेन्द्र जोशी, कोतवाली रानीपुर